कटक. जिले में बेखौफ बदमाशों का तांडव इस कदर देखने को मिला है कि है कि खुंटुनी थाना के नुआगां में रात में एक घर में घुसकर नकदी और आभूषणों को लूट लिया. बताया जाता है कि इस दौरान घर में कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. यह लूट लक्ष्मण राउत के घर में हुई है. घटना के समय वह घर पर नहीं थे. पुलिस सूत्रों से मिली खबर के अनुसार छह गुंडों का एक गिरोह घर में घुस आया और बच्चों को चाकू की नोंक पर डराया और लकदी तथा गहनों को लूटने के बाद फरार हो गये. इस घटना से ग्रामीण दहशत की स्थिति में हैं. लूट की सूचना पाते ही खुंटुनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बताया जाता है कि इस तरह की लूट कुछ दिन पहले ही द्वारबतीपुर गांव में हुई थी.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …