भुवनेश्वर. कांग्रेस ने राज्य सरकार द्वारा बिजली की कीमत में बढ़ोत्तरी का विरोध किया है. पार्टी ने कहा है कि राज्य सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ आगामी 22 अक्टूबर की शाम को 6 से 6.15 तक बिजली का इस्तेमाल न करने का निर्णय किया है. इसमें राज्य की जनता से सहभागी होने के लिए पार्टी ने आह्वान किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बिजली उत्पादन के लिए आवश्यक जल, कोयला, सूर्य किरण व अन्य सामग्री ओडिशा मे पर्याप्त मात्रा में है. इस कारण बिजली के उत्पादन का खर्च ओडिशा में काफी कम है, लेकिन जितनी मात्रा में बिजली उत्पादन हो रही है, उसमें से 35 प्रतिशत व्यावसायिक व तकनीकी नुकसान हो रही है. अन्य राज्यों में इस तरह का नुकसान काफी कम है. ओडिशा सरकार व बिजली वितरण संस्थाओं के निकम्मेपन के कारण यह नुकसान हो रहा है. इसे ठीक करने के लिए इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए विश्व बैंक के सहयोग से सुधार कार्यक्रम लशुरु किया गया था, लेकिन 2000 में इसे बंद कर दिया गया. बिजली कंपनियों के निकम्मेपन के कारण हो रहे नुकसान की भरपाई करने के लिए राज्य में बिजली कीमत बढ़ाकर ग्राहकों पर डाला जा रहा है, जो कि अस्वीकार्य है. इस कारण सभी पार्टियों ने मिलकर आगामी 22 अक्टूबर को शाम को 6 से 6.15 तक बिजली का इस्तमाल न करने का निर्णय किया है. इसमें सभी लोगों से शामिल होने के लिए अपील की गई है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …