संबलपुर। संबलपुर में हुए बहुचर्चित आदिवासी महिला गैंगरेप प्रकरण में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चूंकी दोनों आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए उनका नाम गुप्त रखा गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें राउरकेला स्थित बाल सुधार केन्द्र भेज दिया गया है।
कफ सिरप के अवैध कारोबार में लिप्त शख्स गिरफ्तार
धनुपाली पुलिस ने कफ सिरप के अवैध कारोबार में लिप्त एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद रियाज बताया गया है तथा वह पेंसनपाड़ा का रहनेवाला है। उसके पास से 12 बोतल कफ सिरप एवं नशे की टेबलेट बरामद किया गया है। धनुपाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मोबाइल चोर पकड़ाया
धनुपाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा है। उसका नाम शेख शहीद बताया गया है। उसके पास से चोरी की दर्जनों मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया
संबलपुर जिला कानून सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष जेना के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में अनेकों विचार विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न स्कूल के शिक्षक, शिक्षिक एवं विद्यार्थी शामिल हुए।