-
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनी
कटक : कटक मारवाड़ी समाज की ओर से बालू बाजार में स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में अपने कार्यालय में क्षमता विकास केंद्र के तहत कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्धघाटन किया गया. उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए ओडिशा प्रशासनिक सेवा की अधिकारी आकृति गोयनका ने उपस्थित लोगों एवं विशेष रूप से महिलाओं से आगे आने की वकालत की. अन्य ओडिशा प्रशासनिक सेवा अधिकारी निशा गोयनका ने सभी से, विशेषकर महिलाओं एवं गृहणियों से, मारवाड़ी समाज के इस सेंटर में अपने आपको दाखिला कराकर कंप्यूटर शिक्षा का लाभ लेना का आह्वान किया. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने अग्रसेन जयंती पर मारवाड़ी समाज के इस कार्य की प्रशंसा की. कैलाश सांगानेरिया ने महाराजा अग्रसेन की कार्यशैली की सभी को जानकारी प्रदान की. समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने सभा की अध्यक्षता की.
कार्यक्रम के प्रारम्भ में रमन बागड़िया ने कटक मारवाड़ी समाज द्वारा आगामी दिनों में तय किये गये अन्य कार्यक्रमों, जैसे और तीन नए चैरिटेबल मेडिकल डिस्पेंसरी एवं नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर जैसी मेडिकल सुविधाओं एवं क्षमता विकास केन्द्रों का भी उद्धघाटन किया जायेगा. सचिव हेमंत अग्रवाल ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से इसका लाभ लेने के लिए आह्वान किया. कार्यक्रम के अंत में सुमन मोदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सरत सांगानेरिया, पवन सेन, कालू शर्मा, दिलीप शर्मा, किरण मोदी, रीता मोदी आदि ने सभा परिचलना का पूर्ण सयोग किया.