भुवनेश्वर. मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने आज तीन नवंबर को होने वाले बालेश्वर और तीर्तोल विधानसभा के उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में सबसे ऊपर नाम पार्टी प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, जुअल ओराम, धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र षाड़ंगी के नाम हैं. इसके बाद प्रदीप कुमार नायक, सौदान सिंह, अरुण सिंह, बैजयंत पंडा, सुरेश पुजारी, बसंत कुमार पंडा, केवी सिंहदेव, मनमोहन सामल, बिश्वेश्वर टुडू, सम्बित पात्र, अपराजिता षाड़ंगी, अश्विनी वैष्णव, विष्णु सेठी, विजय महापात्र, खारबेल स्वाइं, प्रकाश मिश्र, मोहन चरण माझी, सुकांत कुमार नायक, रघुनाथ मोहंती, पद्मालोचन पंडा, जयनारायण मोहंती, पृथ्वीराज हरिचंदन, गोलक प्रसाद महापात्र, .लेखाश्री सामंत सिंघार, भृगु बक्सिपात्र, बिभु प्रसाद तराई के नाम हैं. बालेश्वर और तीर्तोल की दो विधानसभा सीटें विधायक मदन मोहन दत्त (भाजपा) और विष्णु चरण दास (बीजद) के निधन से खाली हो गईं हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …