भुवनेश्वर. ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है. राजधानी स्थित चंदका क्षेत्र से अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. साथ ही दो आरोपी भी एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं. क्राइम ब्रांच के एडीजी सौमेंद्र प्रियदर्शी ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में स्टेट क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स ने चंदका क्षेत्र से आठ अवैध हथियार जब्त किए हैं. 12 गोला-बारूद भी जब्त किए हैं. जब्त की गई बंदूकों में दो पिस्तौल, पांच देसी रिवाल्वर और एक कॉपर-कोटेड बंदूक शामिल हैं. इस अवैध व्यापार में शामिल दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वे इस क्षेत्र में बंदूकों की आपूर्ति कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हमने कुछ दिन पहले भद्रक में भी बंदूकें और गोला-बारूद जब्त किया था. पिछले बरामदगी से यह भी पता चला है कि अधिकांश अवैध हथियारों की तस्करी बिहार क्षेत्र से यहां की जा रही है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …