कटक. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के जन्मदिन पर कटक में सेवा कार्य किया गया. प्रदेश और देश में कोरोना महामारी क़े प्रकोप को देखते हुए उन्होंने आज अपने जन्म दिवस पर अपने कार्यकर्ताओं से सेवा कार्य करने, जरूरत मंदों को सहायता करने का आह्वान किया था. इसके तहत बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर समाजसेवियों के नेतृत्व में कई सेवा कार्य किया. बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं की एक टीम ने विशेष कर बीजू जनता महिला दल कटक की वर्किंग प्रेसिडेंट सम्पत्ति मोड़ा, जगज्योति पटनायक, स्टेट जनरल सेक्रेट्री बीजू युवा जनता दल, सौम्यदीप घोष स्टेट सेक्रेट्री बीजू युवा जनता दल, फिरोजर रहमान, संदीप रथ, जरीन मुश्ताक़, ललित पटनायक ने उपस्थित रहकर जरूरतमंदों को सूखा खाद्यान्न, गरम जिलेबी, सिंघारा, मास्क एवं छातों का वितरण किया.
खाद्यान्न वितरण पश्चात टीम ने बीजू जनता दल द्वारा रक्तदान जीवन बिंदु कार्यक्रम में सहयोग किया. इसका आयोजन आनंद भवन के सामने बीजू पटनायक चौक पर किया गया था. इसमें बीजू जनता दल कटक के शीर्ष नेताओं ने भी उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया.