भुवनेश्वर. मालकानगिरि जिले के सदर प्रखंड के उडुपा पंचायत के कचेली गांव में एक दुखद घटना घटी है. भोजन जहरीला हो जाने के कारण एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. इसमें दो बहन व एक भाई हैं. परिवार में उनकी माता व एक बहन भी गंभीर रुप से बीमार है. उन्हें मालकानगिरि जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल टीम गांव में पहुंच कर जांच शुरु कर दी है.