-
कोरोना के कारण नहीं मनाएंगे इस साल जन्मदिन
-
कहा-रक्तदान, प्लाज्मा दान कीजिए और जरूरतमंदों की मदद

भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस बार जन्मदिन नहीं मनायेंगे. उनका जन्मदिन 16 अक्तूबर को है, लेकिन कोरोना के कारण वह इसे नहीं मनायेंगे. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि नवीन निवास उन्हें शुभकामनाएं देने न आयें. इसकी जगह पर रक्तदान और प्लाजना दान जैसे कार्यक्रम करें. उन्होंने कहा कि कोविद के कारण कुछ माह से लोग काफी कठिन समय से गुजर रहे हैं. ऐसी स्थिति में आप लोगों से अपील है कि मेरे जन्मदिन पर गरीब लोगों की सहायता करें. उन्होंने ओडिशा के लोगों द्वारा उन्हें दिये जा रहे प्यार को लेकर कहा कि वह इसे लेकर लोगों के ऋणी हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
