Home / Odisha / ओडिशा में शास्त्रीय हिंदी शिक्षक निकला लगभग पांच करोड़ का मालिक

ओडिशा में शास्त्रीय हिंदी शिक्षक निकला लगभग पांच करोड़ का मालिक

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर

गंजाम जिले में एक शास्त्रीय हिंदी शिक्षक लगभग पांच करोड़ रुपये की संपति का मालिक निकला है. सतर्कता विभाग ने गंजाम जिले में इस शिक्षक के पास लगभग 4.93 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगाया है. जानकारी के अनुसार, रांगिलुंडा ब्लॉक के जसोदा हाई स्कूल, झंडनकुली में यह शिक्षक पढ़ाता है. इसकी पहचान भुवनानंद साहू के रूप में बतायी गयी है. निदेशक कार्यालय, विजिलेंस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच के दौरान 4,93,97,244 रुपये की संपत्ति मिली है. आय के ज्ञात स्रोतों के अनुपात में संपत्ति के होने के आरोप के आधार पर एंटी-ग्राफ्ट एजेंसी के अधिकारियों ने पांच स्थानों पर एक साथ छापा मारा था. इस दौरान साहू के बैकुंठनगर, ब्रह्मपुर में आवासीय घर, ब्रह्मनगर, ब्रह्मपुर में पाँच मंजिली इमारत, पैतृक गाँव कोटिलिंगी, गंजाम, लक्ष्मीपुर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, गंजम तथा इसके अलावा, झांडनकुली, ब्रह्मपुर में छापेमारी हुई थी. साहू और उनके परिवार के सदस्यों के पास अब तक चल और अचल संपत्तियों में ब्रह्मनगर, ब्रह्मपुर में एक पांच मंजिली इमारत, बैकुंठनगर, ब्रह्मपुर में एक ट्रिपल-मंजिली इमारत शामिल हैं. लक्ष्मीपुर, गंजम में सरस्वती शिशु विद्यामंदिर की एक एक मंजिला भवन, भुवनेश्वर, गोपालपुर और पुरी में अपार्टमेंट,  ब्रह्मनगर, ब्रह्मपुर में एक एजबेस्टस घर, लक्ष्मीपुर, गंजाम में एक सिंगल रूम, नीमखंडी गंजाम में दुकान, ब्रह्मपुर के पास 10 प्लाट, विभिन्न बैंकों में जमा राशि, एलआईसी में निवेश, सोने के गहने, तीन मोटरसाइकिल, नकदी और घरेलू सामान मिलाकर 4,93,97,244 रुपये की संपत्ति मिली है. आगे की पूछताछ और जांच चल रही है.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

One comment

  1. Gobind Narayan Agrawal Advocate Sambalpur Odisha

    This teacher acquired so much how it was not showing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *