भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 17 संक्रमितों की मौत हुई है. भुवनेश्वर में चार तथा कटक में तीन मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,089 हो चुकी है. कटक जिले में 60 वर्षीय महिला और एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई. पुरुष मरीज हेमरेगिया के साथ पुराने सेरेब्रोवास्कुलर से भी पीड़ित था. कटक जिले में ही एक 28 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. नयागढ़ की 57 वर्षीय महिला की मौत हुई है. जाजपुर जिले की एक 85 वर्षीय महिला तथा बालेश्वर में एक 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. बालेश्वर का पुरुष मधुमेह से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 49 वर्षीय पुरुष की मौत हुई, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 72 वर्षीय, 42 वर्षीय पुरुष तथा एक 77 वर्षीय महिला की मौत हुई है. महिला मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. सुंदरगढ़ जिले में एक 58 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रोनिक रीनल फेल्योर से पीड़ित था. बौध जिले में एक 55 वर्षीय पुरुष कलाहांडी जिले में एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में एक 36 वर्षीय महिला की मौत हुई है. राउरकेला में एक 69 वर्षीय पुरुष, गंजाम जिले में एक 60 वर्षीय महिला तथा एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. पुरुष मधुमेह और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित था.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …