
पदमपुर – खेल की दुनिया में हमारी बेटियों ने पूरी दुनिया में देश के साथ-साथ अपने राज्य ओडिशा का मान बढ़ाया है। सुभाष चौहान पदमपुर महिला कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी भी मायने में कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि हॉकी से लेकर दौड़ तक राज्य की कई बेटियां दुनिया में ओडिशा का परचम लहरा रही हैं। कॉलेज की प्रतिस्पर्धा एक सीढ़ी है जिससे चढ़कर आगे आप ऊंचाइयों को हासिल कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। राज्य में हाकी की सबसे लोकप्रिय है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हॉकी टीम इंडिया को स्पॉन्सर किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक खेल को लेकर और खिलाड़ियों को लेकर एक नए मुकाम की तरफ अग्रसर हैं। राज्य में बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इससे राज्य का सम्मान तो बढ़ ही रहा है, आप सभी को देखने और उससे सीखने का एक बड़ा और अवसर भी मिल रहा है। इसलिए आप अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन जारी रखें।

 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
