भुवनेश्वर. कमिश्नरेट पुलिस ने गत 24 घंटों में मास्क न पहनने वाले 228लोगों से जुर्माना वसूला है. कटक के डीसीपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बीते 24 घंटों में सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले 816 लोगों से भी जुर्माना वसूल किया गया है. इसी तरह मोटर वेहिक्ल एक्ट व ओडिशा शहरी पुलिस कानून के उल्लंघन को लेकर 608 लोगों से भी जुर्माना लिया गया है.
Check Also
सहकारिता विभाग ने ओटीएस योजना को दी मंजूरी
सहकारी बैंकों की एनपीए समस्या होगी कम भुवनेश्वर। सहकारिता विभाग ने ओडिशा राज्य सहकारी बैंक …