भुवनेश्वर. तिर्तोल उपचुनाव में विजय कुमार भोई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी होंगे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य कमेटी ने शनिवार को इस संबंधी निर्णय किया है. भाकपा के प्रदेश सचिव आशीष कानुनगो ने राज्य में दो सीटें बालेश्वर व तिर्तोल विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसमें से एक स्थान तिर्तोल में भाकपा अपना प्रत्याशी उतारेगी. भाकपा के सचिव मंडल की बैठक में इस बारे में निर्णय किया गया है. तिर्तोल सीट पर पार्टी विजय कुमार भोई पार्टी के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य परिषद की बैठक में कोविद मुकाबले को लेकर राज्य सरकार की विफलता, केन्द्र सरकार की किसान विरोधी बिल आदि को लेकर पंचाय़त स्तर पर जन आंदोलन करने के निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि तिर्तोल विधानसभा सीट के लिए एसयूसीआई समेत अन्य वामपंथी पार्टियों से सहयोग की अपील की गई है.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …