Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर . कमिश्नरेट पुलिस ने गत 24 घंटों में मास्क न पहनने वाले 166 लोगों से जुर्माना वसूला है. कटक के डीसीपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बीते 24 घंटों में सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले 793 लोगों से भी जुर्माना वसूल किया गया है. इसी तरह मोटर वेहिक्ल एक्ट व ओडिशा शहरी पुलिस कानून के उल्लंघन को लेकर 412 लोगों से भी जुर्माना लिया गया है.

Share this news