-
कटक मारवाड़ी समाज का कोरोना महामारी पर जागृत अभियान
कटक. कटक मारवाड़ी समाज द्वारा स्थानीय बालू बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय परिसर में अवस्तिथ अपने कार्यालय में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. रविवार सुबह ८ बजे से १० बजे तक चले इस कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट आयुर्वेदिक एवं नेचुरोपैथिक चिकित्शक डॉक्टर सुशांत नायक एवं उनकी धर्म पत्नी ने बताया कि कोरोना काल में देशी गाय के मूत्र एवं दूध के सेवन से कोरोना महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सकता हैं. उपस्तिथ अनेक सज्जनों एवं महिलाओं के प्रश्नों के उतर देते हुए सुशांत ने बताया कि खानपान एवं अपनी दिनचर्या में थोड़ी परिवर्तन के साथ हम सर्दी, जुखाम, कफ आदि कोरोना की अनेक व्याधि से अपने आप को दूर रख सकते हैं.
उन्होंने कुछ लोगों के सामने प्रदर्शन कर गाय के मूत्र से बनी कुछ दवाइयां का सेवन करा कर उसकी शक्ति के बारे में प्रदर्शन भी किया. तेरापंथ युवा परिषद् की ओर से युवा योगेश सिंघी ने प्लाज्मा डोनेट करने एवं इसकी उपकारिता के बारे में बताया. मोहनजी सिंघी, रमेश बंसल, शशिकांता शर्मा, बिसु जोशी, हेमंत अग्रवाल, मनोज उदयपुरिया, सुरेश शर्मा एवं राजेश शर्मा ने डॉक्टर दम्पति से अपनी-अपनी संकाओं का समाधान जाना. अंतर्राष्ट्रीय अग्रसेन फेडरेशन की कटक शाखा की अध्यक संतोषी चौधुरी, बेबी शर्मा, श्रीमती उदयपुरिया ने उपस्थित रहकर आज के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशांत नायक एवं उनकी धर्मपत्नी एवं कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी को सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने की तथा सभा कार्य का परिचालन रमन बागड़िया ने किया एवं किरण मोदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.