-
1945 संगरोध केंद्रों से तथा 1381 स्थानीय संक्रमण के मामले
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ओडिशा में कोरोना के 3326 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से 1945 संगरोध केंद्रों से तथा 1381 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं. राज्य में 4066 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 3440835 कोरोना की जांच हुई है. इनमें से अब तक कुल 232713 मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 198194 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 33559 मामले अब भी सक्रिय हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 119, बालेश्वर में 122, बरगढ़ में 94, भद्रक में 36, बलांगीर में 103, बौध में 54, कटक में 268, देवगढ़ में 21, ढेंकानाल में 85, गजपति में 22, गंजाम में 57, जगतसिंहपुर में 80, जाजपुर में 148, झारसुगुड़ा में 107, कलाहांडी में 77, कंधमाल में 60, केंद्रापड़ा में 103, केंदुझर में 101, खुर्दा में 638, कोरापुट में 45, मालकानगिरि में 19, मयूरभंज में 131, नवरंगपुर में 61, नयागढ़ में 61, नुआपड़ा में 147, पुरी में 140, रायगड़ा में 53, संबलपुर में 107, सोनपुर में 25, सुंदरगढ़ में 93, स्टेट पूल में 149 मरीज पाजिटिव पाये गये हैं.