कटक- जिले के बांकी थाना क्षेत्र के खमारंग गांव के पास स्थित नदी के तट पर से लापता प्रधान शिक्षक का शव बरामद किया गया है । मृतक साहाडापद गांव के निमाई चरण महामात्र हैं तथा वह सिंहनाथपुर स्कूल में प्रधान शिक्षक थे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह गत तीन दिनों से लापता थे । इसे लेकर उनके परिवार के लोगों ने बांकी थाने में शिकायत दर्ज कराय़ी थी । मंगलवार की सुबह प्रधान शिक्षक का गला हुआ शव स्थानीय लोगों ने देखा और उनके परिवार को इसकी सूचना दी । पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच का कार्य शुरू कर दिया है । उनकी मौत का कारण अस्पष्ट है । पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा ।
Check Also
एक नया इतिहास रचने की तैयारी में माझी सरकार
20236 तक समृद्ध ओडिशा गठन पर रखा है पूरा फोकस निवेश की हर राशि को …