-
श्रीमंदिर कार्यालय में प्रवेश करते छात्र व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
गांधी जयंती के मौके पर श्रीमंदिर के सामने दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया है. प्रधान भगवान श्री जगन्नाथ को प्रणाम करने के लिए श्रीमंदिर के सामने पहुंचे उसके बाद में वेरिकेट पार अरुण स्तंभ में स्पर्श किया था. गौरतलब है 20 मार्च 2020 से श्रीमंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पर पाबंदी है. अरुण स्तंभ श्रीमंदिर के बाहर होने के बावजूद इसे सुरक्षा के घेरे में रखा गया है.
यहां भी किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है, लेकिन प्रधान ने पहुंचकर उसे स्पर्श किया. इसी का कांग्रेस ने विरोध किया है और कल पुरी छात्र व युवा कांग्रेस के सदस्यों और पदाधिकारियों ने युवा नेता आलोक कुमार दास के नेतृत्व में तथा छात्र नेता आशुतोष मिश्र की निगरानी में सामूहिक रूप से श्रीमंदिर कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास किया. हालांकि इससे पहले पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया. धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ पुरी में कांग्रेसी युवा छात्र नेताओं ने जमकर विरोध जताते हुए नारेबाजी की. इसके साथ पुरी जिला प्रशासन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी लगाया. केंद्रीय मंत्री को नहीं रोकने पर सवाल भी उठाया है.