
भुवनेश्वर. ओडिशा के राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने बीएस-IV वाहनों के पंजीकरण की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. यह जानकारी विभाग ने एक ट्विट कर दी है. बताया गया है कि जिन बीएस-IV वाहनों के मालिकों ने 31 मार्च, 2020 तक परिवाहन पोर्टल पर कर का भुगतान कर दिया है, वे आरटीओ में अपने दस्तावेजों के साथ नियत तारीख तक पंजीकरण करवाएं. कथित तौर पर सुप्रीम कोर्ट ने बीएस-IV वाहनों के पंजीकरण की अनुमति दी है, जो 31 मार्च तक खरीदे गए थे, लेकिन 31 मार्च की समय सीमा से पहले देशव्यापी लाकडाउन के कारण पंजीकृत नहीं हो सके.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
