भुवनेश्वर. बीजेडी नेता और पिपिलि विधायक प्रदीप महारथी की मौत भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में शनिवार देर रात करीब 2.36 बजे कोरोना की वजह से हो गयी है. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. वह 65 वर्ष के थे. विधायक 14 सितंबर को कोविद-19 की जांच में रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी थी और सम अल्टीमेट मेडिकेयर में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उनकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. उनके निधन पर बीजद नेताओं ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वयोवृद्ध नेता, पूर्व मंत्री और पिपिली के विधायक प्रदीप महारथी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …