-
कहा-आगामी दिनों में कलाहांडी जिला विकास में नया कीर्तिमान रचेगा
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये कलाहांडी जिले में जयपाटना इलाके में तीन ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उसमें एक ग्रीड सब स्टेशन तथा दो 33 केवी फीडर लाइन भी शामिल है. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इन तीनों परियोजनाओं द्वारा जिले में जयापाटना, कोकसरा व कलमपुर इलाकों के तीस हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे. उन्हें बेहतर गुणवत्ता तथा लगातार बिजली प्राप्त हो सकेगा. इससे पावर कट की समस्या का समाधान हने के साथ साथ किसान, महिला व छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा. उल्लेखनीय है कि 220 केवी जयपाटना ग्रीड के लिए 82 करोड़ रुपये की राशि व्यय किया गया है. इस ग्रीड के द्वारा कलाहांडी के लोग पहली बार इंद्रावती परियोजना से सीधे बिजली प्राप्त कर सकेंगे. आगामी दिनों में 47 किमी लंबा एक और 132 केवी डबल सर्किट लाइन से जूनागढ़ को जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आगामी दिनों में कलाहांडी जिले विकास के नये कीर्तिमान हासिल करेगा. वर्तमान में यह जिला एक त्वरित विकास करने वाले जिले को रुप में पहचान प्राप्त कर चुकी है. इस कार्यक्रम में राज्य के ऊर्जा मंत्री दिव्यशंकर मिश्र व विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक भी उपस्थित थे. इसके साथ-साथ विधायक भूपिंदर सिंह, विकास कमिश्नर व ऊर्जा सचिव भी उपस्थित थे.