संबलपुर. महानदी कोलफील्डस लिमिटेड ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के खास अवसर पर बसंतपुर गांव समेत एमसीएल के अन्य इलाकों में निर्मित पांच 5 उद्यान आमजनता के सुपुर्द किया. कंपनी के सीएमडी बीएन शुक्ला ने वीडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन पांचों उद्यानों का उदघाटन किया. गौरतलब है कि एमसीएल द्वारा संचालित बहुमुखी कायाकल्प परियोजना के तहत बसंतपुर गांव समेत भुवनेश्वरी एरिया एवं समलेश्वरी एरिया में उन उद्यानों को विकसित किया गया है. सभी पांच उद्यान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नामपर पर समर्पित किया गया है. उद्घाटन के अवसर पर पर एमसीएल के निदेशक टेकनीकल ओपी सिंह, निदेशक वित्त केआर वासुदेवन, निदेशक कार्मिक केशव राव एवं निदेशक टेकनीकल/प्रोजेक्ट एवं प्लानिंग बबर्न सिंह समेत कंपनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
Check Also
पीबीडी की तरह ओडिशा में कई आयोजन करेगा विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्री ने जयशंकर ने प्रवासी भारतीय दिवस के सफल आयोजन के लिए माझी की …