भुवनेश्वर. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कृषि बिल को लेकर बीजू जनता दल का रुख स्पष्ट नहीं है. उसे इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. पार्टी के विधायक संतोष सिंह सालुजा ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बीजू जनता दल को लोकसभा में इस बिल का समर्थन किया, जबकि राज्यसभा में इसका विरोध किया. इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बीजद का इस बिल को लेकर रुख क्या है. उधर, बाद में इस मुद्दे पर बीजद के विधायक अमर प्रसाद सतपथी ने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस का आरोप बिल्कुल निराधार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा है कि बीजद ने लोकसभा में समर्थन किया और राज्यसभा में विरोध किया वह सही नहीं है. बीजद सांसदों ने संसद में कहा था कि इन बिलों को पारित कराने के बजाय और चर्चा कराने के लिए स्क्रिनिंग कमेटी के पास भेजे जाएं. दोनों सदनों में पार्टी का रुख यही था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
