भुवनेश्वर. नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने विधानसभा में गुरुवार को इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार किसी प्रकार की कदम नहीं उठा रही है. मिश्र ने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामलों में ओडिशा दूसरे स्थान पर पर है. साइबर क्राइम के मामले में ओडिशा पहले स्थान पर है. यह राज्य के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद राज्य सरकार नींद में सो रही है. इस संबंध में सदन में सवाल किये जाने के बाद भी राज्य सरकार उत्तर नहीं दे रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
