Home / Odisha / ओडिश में कोरोना से और 17 मरीजों की मौत

ओडिश में कोरोना से और 17 मरीजों की मौत

  • मृतक संख्या 859 हुई

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना के कारण संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 17 मरीजों की मौत हुई है. इनका इलाज अस्पतालों में चल रहा था. अब तक राज्य में 859 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में एक 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. भद्रक जिले में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो क्रोनिक किडनी रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. भुवनेश्वर में एक 89 वर्षीय पुरुष, एक 62 वर्षीय महिला तथा एक 48 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. यहां महिला मरीज मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. 48 वर्षीय पुरुष भी मधुमेह, उच्च रक्तचाप और ब्रोन्कियल अस्थमा से भी पीड़ित था. बलांगीर जिले में एक 65 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई है, जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापे से भी पीड़ित था. कटक जिले में एक 83 वर्षीय पुरुष की जान गयी है, जो हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था. कटक जिले में ही एक 67 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और अस्थमा से पीड़ित थी. ढेंकानाल जिले में एक 56 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई है, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. जगतसिंहपुर जिले में एक 64 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह से भी पीड़ित था. कलाहांडी जिले में एक 43 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप और ब्रोन्कियल अस्थमा से भी पीड़ित थी. केंद्रापड़ा जिले के एक 46 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रोनिक किडनी रोग और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. खुर्दा जिले के एक 59 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. नयागढ़ जिले के एक 86 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. नयागढ़ जिले की एक 71 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप और मोटापे से भी पीड़ित थी. पुरी जिले के एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. रायगड़ा जिले के एक 80 वर्षीय पुरुष की मौत हुई, जो मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *