-
भाजपा महिला मोर्चा ने पीड़िता का हाल जाना
संबलपुर। जिला कांग्रेस ने डेंगसर्गी में हुए आदिवासी महिला सामूहिक दुराचार प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी गुरू के नेतृत्व में कांग्रेसियों की एक टीम ने वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च का दौरा किया और पीड़ित महिला का हालचाल जाना। इस दौरान श्री गुरू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस की लापरवाही के कारण जिला में दुष्कर्म समेत अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगातार इजाफा हो रहा है। डेंगसर्गी में जिस तरह एक आदिवासी महिला का चीरहरण किया गया, वह सभ्य समाज को विचलित करता है। इस गंभीर अपराध में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़िता से मिलनेवाले इस टीम में जिला अध्यक्ष अश्विनी गुरू के अलावा सुतपा मित्र, रेणू करीम, सुरता साहू, लक्ष्मी यादव, गीतांजलि दूबे एवं सीता महाकुड़ प्रमुख रूप से शामिल रहे। दूसरी ओर भाजपा महिला मोर्चा की एक प्रतिनिधि दल ने भी दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात की और उनका सेहत की सुध लिया। पीड़िता से मिलनेवाली भाजपा नेत्रियों में सबिता नंद, पूर्णिमा पंडा, आरती बराड, कविता बाग, मधुमिता चक्रवर्ती, सरोजिनी नायक, शिवानी सोनी एवं जानकी मेहेर शामिल थीं।