Home / Odisha / सैल्यूट तिरंगा कटक की ऑक्सीजन सेवा परियोजना दो अक्टूबर से होगी शुरू

सैल्यूट तिरंगा कटक की ऑक्सीजन सेवा परियोजना दो अक्टूबर से होगी शुरू

  •  गरीबों असहाय एवं जरूरतमंदों को 24 घंटे की जाएगी सेवा

  •  डीसीपी प्रतीक सिंह करेंगे विधिवत उद्घाटन

कटक. इस समय पूरा विश्व महामारी कोरोना के बहुत ही भयानक दौर से गुजर रहा है. इसके मरीजों में अचानक से ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की असमय मृत्यु होने की खबरें हैं. इस कमी को देखते हुए नर सेवा ही नारायण सेवा के तहत सैल्यूट तिरंगा कटक द्वारा ऑक्सीजन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया जा रहा है. सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए शहर के समाजसेवी एवं समाज बंधु के सहयोग से शुरू में 10 ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतजाम कर इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. इसका उद्घाटन कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत 25 स्टीम मशीन भी वितरण किया जायेगा. वैसे हमारे शहर में बहुत सारे संगठन की ओर से जरूरतमंद मरीजों को आक्सीजन सिलिंडर एवं मशीन की सहायता प्रदान की जा रही है. मगर आज भी इसकी आवश्यकता के अनुसार, ये नाकाफी है. महासचिव कमल कुमार सिकारिया ने बताया कि स्थिति की गंभीरता एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सैल्यूट तिरंगा की ओर से आक्सीजन सेवा केंद्र शुरू किया जा रहा है, जहां से जरूरतमंद लोगों के बीच यह ऑक्सीजन सिलिण्डर सेवा प्रदान की जाएगी. संस्था के उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि दो अक्टूबर को सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय संगठन के 3 वर्ष पूरे होने जा रहें हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती के पवित्र अवसर के दिन ऑक्सीजन सिलिंडर सेवा शुरू की जाएगी. वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में गोपाल बंसल, मनोज शर्मा, प्रकाश अग्रवाल उर्फ छोटू, कल्पना पटनायक, कमल सिकारिया, संजय शर्मा, विजय खंडेलवाल, मनोज सिंघी, राजकुमार अग्रवाल (ओटीएम ट्रांसपोर्ट) अपना सराहनीय सहयोग दे रहे हैं. वर्मा ने सभी समाज बंधुओं तथा समाजसेवी बंधुओं से अनुरोध किया कि इस गंभीर संकट के समय मानव जाति की रक्षा के लिए सैल्यूट तिरंगा को तन, मन एवं धन से सहयोग करें.उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमेशा की तरह आप सभी मानव जीवन की रक्षा के लिए सैल्यूट तिरंगा के साथ सहयोगी बनेंगे.
शैलेश कुमार वर्मा 9853586815
कमल कुमार सीकरिया 9437021994
मनोज कुमार शर्मा 9437088433

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *