शैलेश कुमार वर्मा, कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, नारी शक्ति और सवर्ण महासंघ फाउंडेशन कटक शाखा ने पवित्र पुरुषोत्तम माह में सेवा कार्य किया. फाउंडेशन की कटक शाखा अध्यक्षा संतोषी चौधरी की पूरी टीम ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया. खादय सामग्री के रूप में जरूरत के बीच 100 किलो पोहा, 100 किलो चीनी, 25 किलो रिफाइंड तेल, 200 मास्क, 100 सेनिटाइजर, 50 साबुन, कुछ लड़कियों की जरूरी सामान और पांच घरों में महीनाभर के राशन, 200 घरों में कपड़ा वितरण किया गया. शाखा अध्यक्ष संतोषी चौधरी और फाउंडेशन की सदस्यों के मार्गदर्शन में यह सेवा कार्य हुआ, जिसका लाभ 100 से भी अधिक जरूरतमंदों को मिला. फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा और अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कटक शाखा अध्यक्षा संतोषी चौधरी और उनकी टीम द्वारा किए सेवा कार्य की प्रशंसा की और उन्हें साधुवाद दिया.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …