संबलपुर। डेंगसर्गी में हुए बहुचर्चित आदिवासी महिला सामूहिक बलात्कार प्रकरण में संलिप्त चार आरोपियों के खिलाफ रेड़ फ्लेग जारी कर दिया गया है। आगामी 20 दिन के अंदर इस मामले पर चार्जसीट दाखिल कर दी जाएगी। संभवत: फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी और जल्द से जल्द आरोपियों के भाग्य का फैसला निर्धारित कर दिया जाएगा। इस बीच प्रदेश महिला आयोग अध्यक्षा डा मिनती बेहरा ने वीर सुरेन्द्र साय अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी लिया। महिला आयोग अध्यक्ष वारदात वाली जगह भी गई और हालिया स्थिति का जायजा लिया। आयोग की अध्यक्षा ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात किया और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने का भरोसा दिया। गौरतलब है कि दो दिन पहले अंईठापाली थाना के डेंगसर्गी इलाके में उस महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त चार आरोपियों शिवशंकर नायक, डोलामणी भूए, महेश सेठ एवं अक्रूर छुरिया को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर इलाके में नाराजगी का माहौल है। मसलन आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसकी तैयाीर भी आरंभ कर दी गई है।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …