भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा के मानसून सत्र से पहले पांच और विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ये विधायक हैं विक्रम पंडा, अंगद कहँर, सरोज मेहर, जयंत षडंगी व बुधान मुर्मू. इसके साथ ही अभी तक तीन मंत्री व विधानसभा उपाध्यक्ष समेत 19 विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सोमवार को 25 विधायकों का कोरोना परीक्षण किया गया था. इसमें इन पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. पहले चरण में दो तथा दूसरे चरण में 12 विधायक व मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गये थे. रविवार को बीजद के दो वरिष्ठ विधायक तथा सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक व देवी प्रसाद मिश्र कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. इसी तरह सोमवार को 12 विधायक व मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी. इनमें विधानसभा के उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश, कपड़ा मंत्री पद्मिनी दियान, पर्यटन मंत्री ज्योतिप्रकाश पाणिग्राही कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. इसी तरह विधायक अशोक बल, विष्णुव्रत राउतराय, भागीरथी सेठी, सुशांत बेहरा, उमाकांत सामंतराय, नाउरी नायक, प्रशांत जगदेव, सुकांत नायक की रिपोर्ट भी पाजिटिव आयी थी.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …