-
50 महिलाओं को दिए गए खाद्य पैकेट व पुस्तक
प्रमोद कुमार पृष्टि, पुरी. रामकृष्ण मिशन आश्रम में राष्ट्रीय पोषण माह सेवा कार्य उत्सव सामाजिक दूरी को कायम रखते हुए पुरी के आश्रम परिसर में मनाया गया. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद दिवाकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में भुवनेश्वर के डॉक्टर पद्माजा मिश्र मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि दो आठ अक्टूबर-18 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान के झुनझुनू में सितंबर महीना को पोषण महीना के रूप में घोषित किया था. उसी दिन से सितंबर महीना को पोषण महीना के रूप में मनाया जाता है. उत्सव स्थल पर उपस्थित 50 महिलाओं को किताब, खाद्य पैकेट वितरण किए गए. कार्यक्रम का संचालन आश्रम के सचिव स्वामी आप्ते स्वरानंद जी, स्वामी योग पूर्णानंद जी संचालन की है. इसमें मनीराम बाबू, रमेश चंद्र नायक, आश्रम के साधु संत अंतेवासी सहयोग प्रदान किए. अंत में धनंजय दास धन्यवाद ज्ञापन किए.