Home / Odisha / चिकित्सा के क्षेत्र में भी हिंदी को बढ़ावा देने की जरूरत- डॉ. गीतांजलि

चिकित्सा के क्षेत्र में भी हिंदी को बढ़ावा देने की जरूरत- डॉ. गीतांजलि

  •  एम्स भुवनेश्वर, में हिंदी पखवाड़े का आयोजन

भुवनेश्वर. कोविद-19 के सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए एम्स, भुवनेश्वर में दिनांक 14.09.2020 से 28.09.2020 तक हिंदी पखवाड़ा-2020 का आयोजन किया गया. हिंदी पखवाड़ा का समापन निदेशक के बोर्ड रूम कक्ष में “गूगल मीट” के माध्यम से किया गया. इस पखवाड़ा के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए अनुवाद प्रतियोगिता, टिप्पण एवं प्रारूपण प्रतियोगिता, प्रश्न-मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई. इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. समापन समारोह की अध्यक्षता एम्स, भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. गीतांजलि पद्मनाभन ने की एवं उनके साथ चिकित्सा अधीक्षक सच्चिदानंद मोहंती, उप-निदेशक (प्रशासन) पीके राय, डा गौरव छाबड़ा, डा पंकज कुमार, प्रशासन अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. अपने अभिभाषण में निदेशक डॉ गीतांजलि पद्मनाभन ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में भी हिंदी को बढ़ावा देने की बात कही. चिकित्सा अधीक्षक सच्चिदानंद मोहंती ने कहा कि संस्थान में हिंदी का प्रयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इसे आगे बढ़ाने में हम पूरा सहयोग देंगे. हिंदी के प्रति संकाय सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रुचि देखी जा सकती है. हिंदी के महत्व की बात करते हुए उप-निदेशक (प्रशासन) पीके राय ने कहा कि गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के दिये गए दिशा-निर्देशों के तहत संस्थान में हिंदी की गतिविधियां, संगोष्ठी, सम्मेलन एवं कार्यशालाओं का आयोजन कर हिंदी को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जा रहा है. इस कार्य को आगे ले जाने में सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. इस अवसर पर एम्स भुवनेश्वर की पहली ई-हिंदी पत्रिका “आरोग्य सुधा” का विमोचन किया गया. डॉ पंकज कुमार और डॉ. गौरव छाबड़ा ने ई-हिंदी पत्रिका “आरोग्य सुधा” के प्रकाशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एम्स, भुवनेश्वर की बड़ी उपलब्धि है. इस कार्यक्रम के अंत में हिंदी पखवाड़े के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार सहित प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. अंत में उप-निदेशक (प्रशासन) प्रदीप कुमार राय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हिंदी पखवाड़े का समापन हुआ.

Share this news

About desk

Check Also

मेजर व मंगेतर से उत्पीड़न मामले में सात ‘रोड रोमियो’ गिरफ्तार, राजनीति तेज

11 मोबाइल फोन और एक वाहन भी जब्त  जांच के दौरान एक वीडियो और ऑडियो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *