भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 47,634 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 6,648 आंटिजेन 40,945 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 41 है. अब तक राज्य में 3159400 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज खुर्दा जिले में 506 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,404 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 3992, बालेश्वर जिले में 7300, बरगढ़ जिले में 6204, भद्रक जिले में 5087 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 4116 , बौध जिले में 1816, कटक जिले में 19,931 , देवगढ़ जिले में 611, ढेंकानाल जिले में 3598 , गजपति जिले में 3516, गंजाम जिले में 20,063 व जगतसिंहपुर जिले में 5145 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 8092, झारसुगुड़ा जिले में 4291, कलाहांडी जिले में 3126, कंधमाल जिले में 4305 , केन्द्रापड़ा जिले में 4839, केन्दुझर जिले में 4073 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 6042, मालकानगिरि जिले में 3512, मयूरभंज जिले में 7773, नवरंगपुर जिले में 3512 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 4636, नुआपड़ा जिले में 2960, पुरी जिले में 9704, रायगड़ा जिले में 7391, संबलपुर जिले में 5753, सोनपुर जिले में 2788 तथा सुंदरगढ़ जिले में 7372 मामले सामने आये हैं. स्टेट पूल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4657 हो गई है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …