-
प्रतियोगिता में अंतरिक्ष ने मॉडल मेकिंग में ऑल इंडिया में अपनी जगह बनाई
-
प्रतियोगिता में देशभर के स्कूलों से 2 लाख 4 हज़ार 661 बच्चों ने लिया था हिस्सा
-
पांच सौ बच्चे घोषित किये गए विजेता
बड़बिल. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की साइबर स्पेस प्रतियोगिता-2020 में ओड़िशा के केंदुझर जिला अंतर्गत जोड़ा स्थित टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र अंतरिक्ष दास ने 84वां स्थान पाने के साथ मेरिट लिस्ट में अपना नाम सुरक्षित करके अपने परिवार और स्कूल को गौरवांवित किया है. इसरो ने इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 जुलाई को किया था. इसका परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. इसमें पूरे देश के स्कूलों से कुल दो लाख चार हज़ार 631 बच्चों ने भाग लिया. इसरो के प्रो. सतीश धवन के 100वें जन्मदिवस समारोह में राष्ट्रपति के भाषण के बाद परिणाम घोषित किया गया. अंतरिक्ष की इस कामयाबी से उसके परिवार,मित्रों के साथ साथ पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है. अंतरिक्ष दास का परिवार जोड़ा निकट बिलाइपदा के रहने वाला है. पिता राजेश दास टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी में कार्यरत हैं. अंतरिक्ष की मां माधवी दास एक गृहणी हैं और हमेशा अंतरिक्ष की विज्ञान के प्रति रुचि को देखते हुए उन्हें खूब बढ़ावा देती हैं. अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले एक उज्ज्वल छात्र हैं. उन्होंने विज्ञान से जुड़ी कई प्रतियोगिता में भाग लेकर कई पुरस्कर जीते हैं. अंतरिक्ष की सफलता पर उनके टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बी साई शिवा, शिक्षक इंद्रजीत महापात्र तथा सुधीर परिडा ने अंतरिक्ष की कड़ी मेहनत और प्रतिभा की प्रशंसा की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.