Home / Odisha / संबलपुर कोविद सेंटर मौत के चैंबर में तब्दील, आठ संक्रमितों की मौत

संबलपुर कोविद सेंटर मौत के चैंबर में तब्दील, आठ संक्रमितों की मौत

  • मृतकों में एक एक गर्भवती महिला भी शामिल

  • गुस्सा लोगों ने कोविद सेंटर के समक्ष प्रदर्शन किया

  • रविवार को पुन: 117 संक्रमितों की पहचान

 

राजेश बिभार, संबलपुर

संबलपुर कोविद सेंटर मौत के चैंबर में तब्दील हो गया है. यह कहना है यहां के लोगों का, क्योंकि सेंटर में मौत का सिलसिला जारी है. शनिवार देर रात तक सेंटर में चिकित्साधीन एक गर्भवती महिला समेत कुल आठ संक्रमितों की मौत हो गई. मृत संक्रमितों में संबलपुर जिला के दो, बरगढ़ जिला के चार, देवगढ़ जिला के एक एवं झारसगुड़ा जिला के एक मरीज शामिल हैं. गौरतलब है कि कोविद सेंटर में इलाज में कोताही किए जाने का आरोप पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहा था. इस पर डीएम शुभम सक्सेना से स्वयं सेंटर का निरीक्षण किया और मरीजों को उचित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश जारी किया. इसके बावजूद कुछ मरीज के परिजनों का कहना है कि सेंटर में मरीजों की उचित सेवा सुश्रूषा नहीं किया जा रहा है. जब वे इस बाबत अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ करते हैं, तो उसने दुर्व्यवहार किया जाता है. डायबीटीज से परेशान मरीज को आलू की सब्जी परोसा जा रही है. इन सब विसंगतियों को लेकर कुछ मरीजों के परिवार के सदस्यों ने कोविद सेंटर के बाहर जमकर हंगामा मचाया. मामले की खबर डिप्टी क्लेक्टर ब्रजकिशोर साहू एवं एसडीपीओ तपन मोहंती वहां पहुंचे और मरीजों का हरसंभव चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने फिलहाल के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. गौरतलब है कि कोराना संक्रमण काल के आरंभ होते ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के नामपर रोजाना दर्जनों की संख्या में मरीजों को इस सेंटर में दाखिल किया जा रहा है. दर्जनों की संख्या में मरीज इस सेंटर से स्वस्थ होकर घर लौटे रहे हैं, किन्तु उस अनुपात में ही मौत का सिलसिले भी जारी है जो लोगों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. रविवार को संबलपुर जिला में पुन: 117 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. उनमें से अधिक मरीजों को उनके घर पर ही क्वारंटीन किया गया है, जबकि अन्य को कोविद सेंटर स्थानांतरित किया गया है. जिला की सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी ने बताया कि 27 सितंबर तक संबलपुर जिला में 5 हजार 633 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. उनमें से 4 हजार 428 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. एक हजार 183 आज भी चिकित्साधीन है. जिला में कोरोना से अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी आंकड़े के हिसाब से यदि मामले को देखा जाए तो स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या का अनुपात काफी अच्छा है. किन्तु पिछले कुछ दिनों के अंतराल में विमसार एवं कोविद सेंटर में जिस तरह मौत का तांडव चला है, उसपर विचार करना भी लाजिमी है.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *