भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 49,049 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 7,046 आंटिजेन 41,936 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 67 है. अब तक राज्य में 3111766 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज खुर्दा जिले में 818 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,898 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 3813, बालेश्वर जिले में 7200, बरगढ़ जिले में 6067, भद्रक जिले में 5020 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 4015, बौध जिले में 1774, कटक जिले में 19,613, देवगढ़ जिले में 599, ढेंकानाल जिले में 3529, गजपति जिले में 3485, गंजाम जिले में 20035 व जगतसिंहपुर जिले में 5059 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 7982, झारसुगुड़ा जिले में 4220, कलाहांडी जिले में 3084, कंधमाल जिले में 4243, केन्द्रापड़ा जिले में 4736, केन्दुझर जिले में 3987 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 5983, मालकानगिरि जिले में 3491, मयूरभंज जिले में 7655, नवरंगपुर जिले में 3388 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 4593, नुआपड़ा जिले में 2854, पुरी जिले में 9625, रायगड़ा जिले में 7290, संबलपुर जिले में 5633, सोनपुर जिले में 2723 तथा सुंदरगढ़ जिले में 7271 मामले सामने आये हैं. स्टेट पूल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4509 हो गई है.
कोरोना के सक्रिय मामले
अनुगूल में 1,552, बालेश्वर में 1,450, बरगढ़ में 1,158, भद्रक में 830, बलागींर में 687, बौध में 465, कटक में 4,600, देवगढ़ में 114, ढेंकानाल में 602, गजपति में 179, गंजाम में 296, जगतसिंहपुर में 1,523, जाजपुर में 1,654, झारसुगुड़ा में 1,033, कलाहांडी में 816, कंधमाल में 738, केंद्रापड़ा में 1,222, केंदुझर में 675, खुर्दा में 6,329, कोरापुट में 761, मालकानगिरि में 494, मयूरभंज में 1,421, नबरंगपुर में 790, नयागढ़ में 608, नुआपड़ा में 918, पुरी में 1,948, रायगड़ा में 566, संबलपुर में 1,183, सोनपुर में 545, सुंदरगढ़ में 1,109.