Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना और 14 संक्रमितों की मौत, भुवनेश्वर में दो तथा कटक में तीन की गयी जान

ओडिशा में कोरोना और 14 संक्रमितों की मौत, भुवनेश्वर में दो तथा कटक में तीन की गयी जान

  • राज्य में मृतकों की संख्या 797 हुई

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के कारण और 14 मरीजों की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 797 हो चुकी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बलांगीर जिले में 60 वर्षीय पुरुष, भुवनेश्वर में 42 वर्षीय और 58 वर्षीय पुरुष की, कटक जिले में एक 45 वर्षीय महिला, 56 वर्षीय पुरुष तथा 42 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. ढेंकानाल जिले में 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. गजपति जिले में एक 63 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था.  जाजपुर जिले में 65 वर्षीय पुरुष की मृत्यु है, जो मधुमेह से भी पीड़ित था. जाजपुर जिले में एक 55 वर्षीय महिला की जान गयी है, जो पुराने सेरेब्रोवसुलर एक्सीडेंट और हेमिपैरसिस (दाएं) से भी पीड़ित थी. केंद्रापड़ा जिले में 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. इसी जिले में 35 साल की एक महिला की भी मौत हुई, जो मधुमेह से भी पीड़ित थी.  खुर्दा जिले में 67 वर्षीय महिला तथा सोनपुर जिले की एक 31 वर्षीय महिला की मौत हुई. यह महिला मधुमेह से भी पीड़ित थी.

Share this news

About desk

Check Also

अपने ही स्कूल के कायाकल्प परियोजना शुरू कर धर्मेंद्र प्रधान भावुक

कहा- यह स्कूल मेरे लिए है घर जैसा  हांडिधुआ स्कूल के पुनर्विकास कार्यों का हुआ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *