-
काफी संख्या में तैयार फर्जी टीके बरामद, जांच शुरू
राजेश बिभार, संबलपुर
एक संयुक्त अभियान में संबलपुर और बरगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर और एक पुलिस दल ने शनिवार को बरगढ़ के भेदेन थानांतर्गत रशुडा गांव में नकली कोविद-19 वैक्सीन निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है. टीम ने यूनिट से बड़ी मात्रा में नकली कोविद-19 के टीके, पैकेट, पाउडर और रासायनिक सामग्री जब्त की है. इसको संचालित करने वाले मालिक का नाम प्रह्लाद बिशी बताया गया है.
ड्रग इंस्पेक्टर सस्मिता देहरी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर हमने यूनिट पर छापा मारा और पाया कि बड़ी मात्रा में नकली कोविद-19 टीके तैयार किए गए हैं. कोविद-19 मार्किंग (स्टिकर) वाले सभी नकली टीके जब्त कर लिये गए हैं. पुलिस ने कहा कि नकली दवा को कोविद-19 टीके के रूप में खुले बाजार में सप्लाई किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही हमें सूचना मिल गयी. उन्होंने बताया कि इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है.