सुधाकर कुमार शाही, कटक
उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी, महासचिव दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, संस्था के वरिष्ठ सलाहकार एवं समाजसेवी मोहनलाल सिंघी ने सम्मेलन एवं कटक के समस्त मारवाड़ी समुदाय की तरफ से प्रतीक सिंह, डीसीपी कटक को सम्मानित किया. साथ ही डीसीपी की उपस्थिति में कार्यालय में कार्यरत ऑफिसर्स को डीस इंफेक्शन स्प्रे, लाडनूं राजस्थानी इम्यूनिटी वर्धक काढ़ा, संबलपुरी काटन मास्क, ऑक्सीमीटर तथा ऑक्सीजन इनहेलर वितरण हेतु प्रदान किया गया. संस्था के पदाधिकारियों ने विगत कुछ दिनों में कोरोना महामारी के संकट काल में समिति द्वारा किए गए समाजिक कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया और हाल फिलहाल सम्मेलन की तरफ से दी जा रही सेवाओं का भी संक्षिप्त विवरण दिया. इसके लिए डीसीपी ने सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया और भविष्य में किसी समस्या पर उनसे अपेक्षित किसी भी प्रकार की सहायता एवं सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कोविद नियमों का पालन हेतु लोगों से अपील करने की एवं और भी ज्यादा जागरूकता फैलाने के लिए सम्मेलन से कहा ताकि जनमानस के सहयोग से इस बीमारी पर विजय प्राप्त किया जा सके.