-
सर्वदलीय बैठक में लिया गया निर्णय
भुवनेश्वर. आगामी 29 सितंबर से ओडिशा विधानसभा का मानसून अधिवेशन में दो चरणों में साढे चार घंटे सदन में कामकाज होगा. विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में उपरोक्त निर्णय किया गया. इसमे प्रश्नकाल नहीं रहेगा. सर्वदलीय बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मानसून सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव आयेगा तथा शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद सदन को स्थगित कर दिया जाएगा. इसके बाद दोपहर तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू होकर साढे पांच बजे तक चलेगी. अन्य दिनों में सदन की कार्यवाही साढे दस बजे से शुरू हो कर दोपहर एक बजे तक व बाद में तीन बजे से पांच बजे तक चलेगी. इस सत्र में प्रश्नकाल नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि सत्र से पूर्व समस्त विधायक, उनके सुरक्षाकर्मी, स्टाफ ड्राइवर तथा विधानसभा कर्मचारियों का कोरोना परीक्षण किया जाएगा. शनिवार सुबह 8 बजे से विधायकों को कोरोना परीक्षण प्रारंभ होगा. सर्वदलीय बैठक में संसदीय मामलों के मंत्री विक्रम केशरी आरुख, वित्त मंत्री निरंजन पुजारी, विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक व काग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंग मिश्र उपस्थित रहे.