भुवनेश्वर । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगें काफी दिनों के पूरा न किये जाने के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ से जुडे़ आल ओडिशा आंगनबाड़ी लेडिज वर्क्स एसोसिएशन द्वारा 16 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा महिला व शिशु कल्याण मंत्री टुकुनी साहू को सौंपा। उन मांगों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व मिनी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी की मान्यता प्रदान करना, उनके मासिक वेतन को न्यूनतम 18 हजार रुपये करना, सहायिकाओं का न्यूनतम वेतन को मासिक 9 हजार रुपये करना, 2018 के आंदोलन के कारण आक्रोश के रुप में बर्खास्त किये गये कर्मचारियों की पुनः नौकरी पर रखना, शहरी इलाकों में टीए डीए व्यवस्था लागू करना आदि मांगें शामिल हैं । इसके अलावा ममता योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पांच सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करना, कार्य के समय दुर्घटनावश मौत होने पर पांच लाख रुपये व आम मौत होने पर दो लाख रुपये की सहायता परिवार को प्रदान करना आदि मांगें भी शामिल हैं । इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के महासचिव अंजली पटेल, आल ओडिशा आंगनबाड़ी लेडिज वर्क्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौदामिनी दास, महासचिव सुमिता महापात्र,कोषाध्यक्ष गीतारानी महांति, भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय सचिव गोकुलानंद जेना, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव, प्रदेश महामंत्री विनय कुमार त्रिपाठी व प्रदेश असंगठित क्षेत्र प्रमुख बसंत साहु ने संबोधित किया ।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …