भुवनेश्वर – राज्य में भूतल जल को चार्ज करने व जल के संरक्षण को लेकर राज्य के विभिन्न नदियों में चेक डैमों का निर्माण किया जाएगा। राज्य के लोक निर्माण मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने पत्रकारों के साथ बातचीत में यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि उनकी अध्यक्षता में लोक निर्माण, ग्रामीण विकास तथा सिंचाई विभाग के संयुक्त बैठक में इस बारे में निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित चेक डैम महाराष्ट्र के तर्ज पर निर्मित किये जाएंगे। पायलट परियोजना के रुप में पश्चिम ओडिशा में इसका पहले क्रियान्वयन होगा। इन प्रस्तावित चेक डैमों के निर्माण होने से न केवल कृषि क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था को लाभ मिलेगा बल्कि जल का संरक्षण होने के साथ साथ बाढ के नियंत्रण में भी यह सहायक सिद्ध होगा। इन परियोजनाओं में अधिक धनराशि खर्च नहीं होगी । वर्तमान में इस तरह के कितने परियोजनाओं पर काम होगा इस बारे में आगामी बैठक में निर्णय किया जाएगा।
Check Also
डिप डिप्रेशन कमजोर, सभी 30 जिलों में हुई भारी बारिश हुई
मालकानगिरि जिले में सबसे अधिक हुई वर्षा कोरापुट भी हुआ काफी प्रभावित मंत्री सुरेश पुजारी …