-
शुक्रवार को 131 और नए कोरोना संक्रमितों की पहचान

संबलपुर. वीर सुरेन्द्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के आइसोलेशन वार्ड में पुन: दो कोरोना संक्रमितों की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतकों में से एक संबलपुर शहर की 66 वर्षीय महिला तथा दूसरा बरगढ़ का 50 वर्षीय पुरूष शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन की ओर से दोनों मृतकों के शव का अंतिम संस्कार किया गया है. इस बीच शुक्रवार को संबलपुर जिला में पुन: 131 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए संबलपुर कोविद सेंटर एवं विमसार के आइसोलशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इस बीच वीर सुरेन्द्र साय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में तैनात 3 डॉक्टर एवं 5 अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मसलन मेडिकल में चिकित्सा सेवा में गतिरोध पैदा हो गया है. उन सभी लोगों को उनके निवास पर ही आइसोलेट कर दिया गया है. उनके संपर्क में आनेवाले लोगों से भी अपनी जांच कराने का अनुरोध किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
