भुवनेश्वर – मयूरभंज जिले के बारिपदा सदर थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर के पास एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार व्यक्यियों की मौत हो गई है । य़ह हादसा सोमवार तड़के हुई। मृतकों की पहचान गौतम महंत व अजीत महंत के रुप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इटामुंडिया गांवों के दोनों व्यक्ति एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हातीकोट गांव गये थे एवं एक बाइक के जरिये लौट रहे थे। ज्योतिपुर के पास जंगल के रास्ते पर जाते समय किसी अज्ञात वाहन के साथ उनकी बाइक की टक्कर हो गई। वे बाइक से नीचे गिर गये। उनके दोस्त उनके पीछे आ रहे थे। उन्होंने दोनों को जमीन पर पडे़ देखा। उसके बाद उन्होंने तुरंत एंबुलैंस बुलाकर बारिपदा के पंडित रघुनाथ मुर्मु मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है तथा मामले की जांच में जुटी है।
Check Also
सिमिलिपाल लौटाने के लिए बाघिन जीनत को बेहोश करने की तैयारी
10 दिन से अधिक हुए बाहर निकले हुए पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी जंगल में लगाया …