भुवनेश्वर. बालेश्वर विधानसभा उपचुनाव से पूर्व पार्टी छोड़ने के खबरों का पार्टी के पूर्व सांसद तथा बालेश्वर जिला बीजद अध्यक्ष रवीन्द्र जेना ने खंडन किया है. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं. उनके बारे में जो खबरें मीडिया में छपी हैं, वे असत्य हैं. वे पार्टी के जिलाध्यक्ष के रुप में अपना कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे तथा पार्टी के निर्देश के अनुसार कार्य करते रहेंगे. उल्लेखनीय है कि इस तरह की अटकलें थीं कि रवीन्द्र जेना बालेश्वर विधानसभा सीट से उपचुनाव में पार्टी के लिए चुनाव लड़ना चाहते थे और पार्टी से उन्हें टिकट नहीं मिलने की स्थिति में वह पार्टी से त्यागपत्र दे सकते हैं.
