-
बीच सड़क मवेशियों के बैठने से हादसे की संभावना बढ़ी
-
सीएमसी को नहीं है सुध
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
सिल्वर नगरी कटक की सड़कें अब खटाल में तब्दील होती नजर आ रही हैं. शहर की अधिकांश सड़कें मवेशियों का विश्रामस्थल में तब्दील होती नजर आ रही है. जगह-जगह आवारा पशुओं के रूप में गायों एवं सांढ की भरमार देखने को मिल रहा है. इस कारण कई जगहों पर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है और कहीं-कहीं दुर्घटनाएं हो जाती हैं. इस तस्वीर में दर्जनों आवारा गायों को चंडी चौक, रेड लाईट के पास बीच सड़क पर आराम फरमाते हुए देखा जा सकता है. वहीं रेड लाइट पर ट्रैफिक के कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन इन आवारा पशुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है नहीं है. गायों को पालने वालों को उनकी याद दूध निकालने के समय आती है. इसके बाद उन्होंने सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. ऐसे लोगों के लिए दूध व्यापार का उत्पाद को बन गया, लेकिन गायों के रखरखाव की व्यवस्था नहीं करते हैं. सड़कों पर छोड़ने से पालकों को भले ही फायदा होता है, लेकिन हादसे के शिकार होने वालों का क्या? इससे किसी को कुछ भी लेना-देना नहीं है. इधर, कटक नगर निगम भी इस मामले पर गौर नहीं दे रहा है और ना ही किसी अधिकारी का ध्यान इधर जा रहा है. लोगों ने नगर निगम से ऐसे मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जो पशुओं को खुला छोड़ देते हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
