-
कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त की
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
एशिया महिला रग्बी अजेय तीन-सदस्योंवाले अजेय अभियान दल कीस की सुविख्यात रग्बी खिलाड़ी सुमित्रा नायक भी शामिल की गई है. इस अजेय अभियान दल की अन्य दो चयनित खिलाड़ियों में वी. भारुचा तथा संध्या राय शामिल हैं. गौरतलब है कि इसके चयन की प्रक्रिया में कुल 60 से भी अधिक रग्बी खिलाड़ियों ने आवेदन किया था, जिनके बीच चयन की प्रक्रिया में काफी कम अंकों का अन्तर रहा. कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत ने कीस की सुमित्रा नायक के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनसे यह अपेक्षा की है कि अबतक सुमित्रा ने जिस प्रकार महिला रग्बी में कीस समेत ओडिशा तथा पूरे भारत का मान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है, वह उसे आगे भी बढ़ाएगी. सबसे उल्लेखनीय तो यह है कि कीस जिसकी स्थापना महान शिक्षाविद् प्रो अच्युत सामंत ने 1992-93 में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मात्र पांच हजार रुपये से किया था, वह आज आदिवासी बच्चों का अपना वास्तविक घर बन चुका है. यहां पर प्रतिवर्ष 30 हजार से भी अधिक आदिवासी छात्र-छात्राएं समस्त आवासीय सुविधाओं का निःशुल्क उपभोग करते हुए केजी कक्षा से लेकर पीजी कक्षा तक फ्री पठन-पाठन करते हैं तथा अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हैं. कीस की अन्तर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी सुमित्रा नायक अपने बाल्यकाल से ही कीस से जुड़ी रहीं और अपने कठोर परिश्रम, लगन और पुरुषार्थ के बदौलत यह मुकाम हांसलि कीं हैं.