भुवनेश्वर. प्लस-2 के पहले चरण के दाखिले की अवधि को चार दिन बढ़ाया गया है. ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यह जानकारी दी गई है. परिषद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एकादश श्रेणी में दाखिले के पहले चरण की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरु हो चुकी है. पहले की विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रक्रिया 26 सितंबर को समाप्त होनी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 39 सितंबर कर दिया गया है. इसके अलावा इन संस्थानों के एडमिशन इंचार्जों को सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों डिजिलाकर सर्टिफिकेट के जरिये दाखिला लेने के लिए कहा गया है. दाखिले की तिथि से एक माह के अंदर उन्हें अपना मूल प्रमाणपत्र जांच के लिए देना होगा. दाखिले की प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के लिए समस्त विद्यालयों के प्रिंसिपल व एड़मिशन इंचार्जों को निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे विद्यालयों का दौरा करें.
Check Also
ओडिशा सतर्कता विभाग ने राजस्व निरीक्षक के आठ ठिकानों पर छापेमारी की
आय से अधिक संपत्ति का आरोप भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग ने कोरापुट जिले के बोरिगुमा …