भुवनेश्वर. केन्द्र सरकार द्वारा छह कृषि उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी के निर्णय का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वागत किया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि कृषि उपजों पर एमएसपी में बढ़ोत्तरी से किसानों के पारिश्रमिक मूल्य को मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि संसद में पारित कृषि विधेयकों द्वारा मंडी व्यवस्था बंद हो जाने संबंधी गलत प्रचार किया जा रहा है. यह सही नहीं है. राज्य सरकार के अधीन मंडियों के प्रबंधन व नियम पूर्ववत रहेंगे. किसान मंडियों के अलावा भी बाहर बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उनके कल्याण के लिए लगातार मोदी सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल कृषि सुधार विधेयक का विरोध कर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं.
Home / Odisha / एमएसपी में बढोत्तरी से किसानों के पारिश्रमिक मूल्य को मोदी सरकार ने किया सुनिश्चित – धर्मेन्द्र प्रधान
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …